Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरUttar Pradesh Chief Minister Reviews Development Schemes in Gazipur

वृद्धा पेंशन के सत्यापन में लापरवाही पर दो बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता पर विकास कार्य और शासन की ओर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 18 Sep 2024 05:16 PM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता पर विकास कार्य और शासन की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान योजना की प्रगति धीमी होने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी। वृद्धा पेंशन सत्यापन की ढिलाई बरतने पर खण्ड विकास अधिकारी भदौरा व बीडीओ जमानियां से स्पष्टीकरण मांगा। इसके साथ ही शत प्रतिशत सत्यापन करने का निर्देश दिया। जिससे पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।

डीएम ने विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी, जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का अनुरक्षण समेत सभी विभागों से जुड़ी योजनाओं के माह प्रगति की जानकारी ली। निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर त्वरित गति से लाभ पहुचाया जाये। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन का लाभ परक योजनाओं से वंचित न रहने पाए। आईजीआरएस प्रकरण मे उन्होने शिकायत पत्रो का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी दशा में कोई शिकायत डिफाल्टर न होने पाये। इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से लगातार की जाती है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर निर्धारित समय में कार्य पूरा करें। इस दौरान सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, सीएमओ डा. देश दीपक पाल, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें