Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsUproar by BDC members due to non-issuance of certificates nozzle

प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर बीडीसी सदस्यों का हंगामा, नोकझोंक

Ghazipur News - पंचायत चुनाव में बाराचवर ब्लाक के मतगणना अधिकारी की ओर से बीडीसी सहित सदस्यों की सूची व प्रमाण पत्र जारी नहीं करने पर मंगलवार को मतगणना स्थल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 5 May 2021 10:52 PM
share Share
Follow Us on

पतार। हिन्दुस्तान संवाद

पंचायत चुनाव में बाराचवर ब्लाक के मतगणना अधिकारी की ओर से बीडीसी सहित सदस्यों की सूची व प्रमाण पत्र जारी नहीं करने पर मंगलवार को मतगणना स्थल पर पहुंचे उम्मीदवारों व उनके एजेंटों तथा आरओ के बीच तीखी नोकझोंक व बहस हुई। मामला बिगड़ता देख आरओ की ओर से इसकी सूचना एसडीएम कासिमाबाद को दी गयी। जहां एसडीएम कासिमाबाद व सीओ मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और गुस्साये लोगों को समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

क्षेत्र में संपन्न हुए चुनाव के बाद दो मई से बाराचवर ब्लॉक का मतगणना शुरू हुआ। इसके बाद दो मई की शाम से परिणाम आना शुरू हो गया। मतगणना में लगे चुनाव अधिकारी द्वारा पहले जीते हुए ग्राम प्रधानों की घोषणा की गयी। इसके बाद कुछ बीडीसी सदस्यों की भी घोषणा कर दी गई, लेकिन जैसे-जैसे रात होता गया, बीडीसी सदस्यों की घोषणा में शिथिलता आती गयी। अगले दिन यानी तीन मई को मतदान की गणना सम्पन्न हो गया। इसके बाद भी बीडीसी सदस्यों के जीत की घोषणा नहीं की जा सकी। इसके बाद बीडीसी सदस्यों को यह कहा गया कि आप सब की सूची तैयार हो जाने के बाद चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी और प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा, लेकिन अगले दिन यानी चार मई को भी प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। इस पर जीते हुए सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं ड्यूटी में लगे चुनाव अधिकारी व पुलिस विभाग की तरफ से यह कहा गया कि पांच मई को जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। लेकिन पांच मई को मतगणना स्थल पर पहुंचे जीते उमीदवारों को प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया। इसपर उम्मीदवारों व उनके एजेंटों तथा चुनाव अधिकारी के बीच तीखी नोक-झोंक और बहस शुरू हो गयी। मामला बिगड़ता देख चुनाव अधिकारी ने इसकी सूचना एसडीएम कासिमाबाद को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम कासिमाबाद, सीओ को साथ लेकर मौके पर पहुंच गये। जहां उम्मीदवारों व एजेंटों को शांत कराने के प्रयास में जुट गये। उनको आश्वासन दिया कि चुनाव ड्यूटी में लगे एआरओ, जिन्होंने रिपोर्ट तैयार की है, उन्हें बुलाकर पूरा डाटा शीट लेकर प्रमाण पत्र तैयार कर शाम को सात बजे प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एडीओ पंचायत बाराचवर का मोबाइल नंबर सभी को दिया। एसडीएम के इस आश्वासन पर उम्मीदवार व उनके एजेंटों का गुस्सा शांत हो सका और वह वहां से वापस लौट गए। उम्मीदवार व उनके एजेंट प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जाने को लेकर काफी गुस्से में थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें