26 राजकीय विद्यालयों के लैब का होगा नवीनीकरण
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जिले के 26 राजकीय विद्यालयों में प्रैक्टिकल की सुविधा बेहतर होने
गाजीपुर, संवाददाता। जिले के 26 राजकीय विद्यालयों में प्रैक्टिकल की सुविधा बेहतर होने वाली है। इन विद्यालयों में स्मार्ट प्रयोगशाला बनाए जाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल के लिए आरओ की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए करीब एक करोड़ 30 लाख रूपया का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इस धनराशि से लैब का नवीनीकरण कराया जाएगा।
राजकीय विद्यालयों में पढ़ने के लिए छात्रों का रुझान बढ़े। इसके लिए विद्यालयों को कान्वेंट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जिससे शिक्षा का एक अलग माहौल बन सकें। विद्यालयों को बेहतर बनाए जाने के लिए पुराने लैब का नवीनीकरण कराते हुए स्मार्ट लैब बनेगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।