Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsUP Minister Addresses Bus Stand Issues in Siddhona Ghazipur

सिधौना में होगा रोडवेज बसों का नियमित ठहराव

Ghazipur News - गाजीपुर के सिधौना बाजार में यूपी रोडवेज के बस स्टैंड पर बैठने की व्यवस्था और बसों के ठहराव की समस्या को आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने गंभीरता से लिया। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक को फटकार लगाई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 10 Jan 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on

गाजीपुर (खानपुर)। क्षेत्र के सिधौना बाजार में वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाईवे 31 पर बने यूपी रोडवेज के बस स्टैंड पर बैठने की व्यवस्था और रोडवेज बसों का ठहराव न होने की समस्या का संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को फटकार लगाई थी। जिसके बाद अधिकारियों की ओर से कवायद शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि सिधौना बस स्टैंड पर यूपी रोडवेज की बसों का नियमित ठहराव शीघ्र प्रारंभ होगा। इसके लिए संबंधित रोडवेज बस चालकों को आदेशित किया जाएगा तथा सिधौना बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग तथा समन्वय से यात्री शेड का निर्माण होगा। गौरतलब है कि वाराणसी,गाजीपुर,बलिया,मऊ,गोरखपुर, ददरीघाट,देवरिया,भरौली आदि स्थानों को जाने वाली रोडवेज बसे सिधौना में बने यूपी रोडवेज के बस स्टैंड पर नहीं रुकती हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया एकमात्र हिंदुस्तान समाचार पत्र ने लगातार इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें