Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsUP Board Results for Class 10 and 12 to be Announced on April 25 2024

आज 1.44 लाख बोर्ड परीक्षार्थियों का परिणाम होगा जारी

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 25 अप्रैल को दसवीं और

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 25 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
आज 1.44 लाख बोर्ड परीक्षार्थियों का परिणाम होगा जारी

गाजीपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 25 अप्रैल को दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। डीआईओएस भाष्कर मिश्रा ने बताया कि हाई स्कूल और इंटर का परिणाम दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। वर्ष 2025 में कुल एक लाख 44 हजार 380 परीक्षार्थी परीक्षा में पंजीकृत रहे। परीक्षा के परिणाम घोषित होने की सूचना मिलने के बाद छात्र बेहतर अंक मिले, इसके लिए मंदिरों में मत्था टेककर अशीर्वाद लेने में जुटे है। वहीं कई साइबर कैफे संचालकों को अनुक्रमांक दे चुके है कि रिजल्ट घोषित होते ही सूचित कर दें।

वर्ष 2024-25 की यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 67191 संस्थागत एवं 168 व्यक्तिगत सहित 67359 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 74963 संस्थागत एवं 2058 व्यक्तिगत सहित कुल 77021 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कवायद की गयी थी। बोर्ड परीक्षा 196 केंद्रों पर करायी गयी। जिसमें 12 राजकीय, 74 वित्तपोषित एवं 110 स्व वित्तपोषित विद्यालय केंद्र बने थे। डीआईओएस भाष्कर मिश्रा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कोई भी छात्र छात्राएं upmsp.edu.in या upmspedu.in results पर परिणाम देख सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें