परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था दुरूस्त कराए व्यवस्थापक : डीआईओएस
Ghazipur News - गाजीपुर में नकलविहीन यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। डीआईओएस भाष्कर मिश्रा ने 196 परीक्षा केंद्रों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही...
गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में नकलविहीन यूपी बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। डीआईओएस भाष्कर मिश्रा ने पत्र जारी करते हुए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर 196 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। इन केंद्रों पर शौचालय, लाइट की व्यवस्था, कक्षों की साफ सफाई, बाथरूम सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के लिए कहा है। वहीं बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पूर्व कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरा और राउटर डिवाइस की भी जांच कर रिपोर्ट मांगा है। यूपी बोर्ड परीक्षा सूचितापूर्ण और व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है। हर बिंदुओं पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। गाजीपुर में 196 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा करायी जाएगी। इसमें राजकीय के 12 वित्तपोषित 74 और स्ववित्तपोषित 110 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा में दसवीं में 67 हजार 358 परीक्षार्थी और बारहवीं में 77 हजार 21 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए पत्राचार किया गया है। सभी केंद्र व्यवस्थाओं को विद्यालयों पर सभी व्यवस्थाएं सहित सीसीटीवी कैमरा और राउटर डिवाइस की जांच कर रिपोर्ट मांगा गया है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए हर बिंदुओं को दुरूस्त किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।