Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरUP Board Exam 2025 Strict Measures for Cheating-Free Examination in Ghazipur

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखी जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएं

गाजीपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और सुचितापूर्ण कराने को लेकर माध्यमिक

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 21 Nov 2024 11:45 PM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और सुचितापूर्ण कराने को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से हर बिंदुओं की जांच करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। विभाग की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं को रखने के लिए राजकीय सिटी इंटर कालेज में तैयारी शुरू कर दी गयी है। सिटी इंटर कालेज के तीन कक्षों में उत्तर पुस्तिकाएं रखी जाएंगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो पाए, इसके लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा।

गाजीपुर में वर्ष 2025 यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल एक लाख 44 हजार 379 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षार्थियों की ओर से परीक्षा केंद्रों की अंनतिम सूची जारी कर दी गयी है। इसमें 203 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। इन केंद्रों पर अभिभावकों और शिक्षकों की ओर आपत्ति दर्ज करायी गयी है। दर्ज आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए तहसील स्तर पर सत्यापन किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा में दसवीं के 67 हजार 358 और बारहवीं में 77 हजार 21 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में 218 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जिसमें एक लाख 49 हजार 174 परीक्षार्थी परीक्षा में शमिल हुए थे। जिसमें हाईस्कूल में 74313 और इंटरमीडिएट में 74861 परीक्षार्थी रहे। अब विभाग की ओर से आपत्तियों का निस्तारण कर 28 नवंबर तक बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। डीआईओएस भाष्कर मिश्रा ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा को सुचितापूर्ण कराने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। उत्तर पुस्तिकाओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा जाएगा। इसके लिए राजकीय सिटी इंटर कालेज का चयन किया गया है। इसके तीन कक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें