Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरUP Board Exam 2025 203 Exam Centers Announced in Gazipur Objections Invited

203 परीक्षा केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा

गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 के लिए परीक्षा केंद्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 10 Nov 2024 11:31 PM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 के लिए परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर दी गयी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन भरी गई आधारभूत सुविधाओं एवं सूचनाओं के आधार पर 203 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पिछले वर्ष 2024 में 218 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी। लेकिन इस बार पंद्रह परीक्षा केंद्र कम कर दिए। केंद्रों का निर्धारण करने के बाद 14 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। इसमें विद्यालय सहित छात्र छात्राएं भी आपत्तियां दर्ज करा सकते है।

जनपद में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा कराने के लिए 1057 विद्यालयों के केंद्र निर्धारण के लिए आवेदन किया था। आवेदन में विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्यों की ओर से विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं एवं सूचनाओं को ऑनलाइन अपलोड किया गया था। जिसके बाद बोर्ड ने 203 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया। निर्धारित केंद्रों में 15 राजकीय विद्यालय, 86 सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त 102 विद्यालय शामिल किए गए हैं। डीआईओएस भाष्कर मिश्रा ने बताया कि निर्धारित परीक्षा केंद्रों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। इसके अलावा प्रधानाचार्यों, विद्यालयों के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दी गयी है। अब परीक्षा केंद्रों के संबंद्ध में शिक्षक सहित छात्र छात्राएं आपत्ति दर्ज करा सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें