सुरक्षा पोषण और स्वास्थ्य का निर्वहन करना अनिवार्य
गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में यूनिसेफ के 75 वर्ष एवं यूनिवर्सल बाल अधिकार
गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में यूनिसेफ के 75 वर्ष एवं यूनिवर्सल बाल अधिकार के 35 वर्ष पूरा होने की वाराणसी में आयोजित कार्यशाला में वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से जनपदस्तरीय अधिकारी जुडे। आयुक्त वाराणसी मंडल सभागार में अपर आयुक्त वाराणसी राकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जानकारी दी गयी। इसमें स्वास्थ्य स्पेशलिस्ट, यूनिसेफ उत्तर प्रदेश से डा. कनुप्रिया सिंघल और डीपीओ आईसीडीएस वाराणसी ने जानकारी दिया।
डीपीओ आईसीडीएस डीके सिंह ने बताया कि बच्चे की सुरक्षा, पोषण और स्वास्थ्य के लिए वाराणसी मंडल प्रतिबद्ध है। इसकी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि मुख्यमुत्री बाल सेवा योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में वाराणसी प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से अपना बहुमूल्य योगदान दिया जा रहा है। यूनिसेफ लखनऊ से डा. कनुप्रिया सिंघल ने यूनिसेफ के 75 वर्ष पूरे होने पर यूनिसेफ के द्वारा किए गए कार्य एवं उपलब्धि को साझा करते हुए बताया कि सरकार के साथ मिलकर आगे कार्य करने की जरूरत है। बच्चों के अधिकार, स्वास्थ्य पोषण, सुरक्षा, संरक्षण इत्यादि पर सरकारी विभागों के साथ-साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों एवं उनकी उपलब्धि पर प्रकाश डाला। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मण्डल, वाराणसी डा. एमपी सिंह बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होने बच्चों को स्वास्थ्य एवं अधिकारों के बारे में जाने और सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ ले। जिससे उनका स्वास्थ्य, पोषण और भविष्य उज्जवल रहे। इस दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, डीएमसी यूनिसेफ बलवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।