Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरTwo smugglers arrested with fake currency in Ghazipur sent to jail

गाजीपुर में जाली करंसी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा

बिहार के सीवान में नकली नोट तैयार कर गाजीपुर समेत पूर्वांचल में खपाने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने रविवार सुबह दबोच लिया। स्वाट टीम और शहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 26 April 2021 03:04 AM
share Share

गाजीपुर। वरिष्ठ संवाददाता

बिहार के सीवान में नकली नोट तैयार कर गाजीपुर समेत पूर्वांचल में खपाने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने रविवार सुबह दबोच लिया। स्वाट टीम और शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान 70 हजार रुपये की नकली करंसी भी बरामद हुई है। गाजीपुर के तस्करों का गैंग बड़े पैमाने पर पूर्वांचल में नकली करेंसी खपा रहा है।

एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि बिहार से यूपी के जिलों में नकली करेंसी लाने वाले गिरोह पर स्वाट टीम और गाजीपुर की पुलिस काम कर रही है। रविवार को गाजीपुर शहर कोतवाली की टीम और स्वाट टीम ने जाली करंसी खपाने की जुगत में लगे गिरोह को दबोच लिया। टीम ने दो तस्करों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर नोनहरा थाना के मिरदादपुर निवासी अमित और नंदगंज के कटघरा निवासी राजेश यादव है। दोनों के पास पांच सौ के 2, दो सौ के 273 और सौ के 148 कुल 70 हजार 4 सौ जाली नोट बरामद किया गया। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पुलिस ने इन आरोपितों को रौजा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लम्बे समय से जाली नोट की तस्करी के कार्य में लिप्त थे। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके संबंधित धाराओं में चालान किया गया है, जिन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्रा, क्राइम ब्रांच प्रभारी विनीत राय, रजदेपुर चौकी प्रभारी सुनील तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें