पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
Ghazipur News - मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सिक्सलेन मार्ग पर बरेसर थाना क्षेत्र के
मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सिक्सलेन मार्ग पर बरेसर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा टोडरपुर के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी। हालांकि ट्रक चालक और खलासी बाल बाल बच गये।
बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से उत्ताखंड से साबुन आदि लेकर पटना जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर करीब करीब पच्चीस फिट गहरी खाई में पलट गयी। खाई में पल्टी ट्रक के चारो पहिए ऊपर हो गए। ट्रक सहित लदा सामान छतिग्रस्त हो गया। बिहार निवासी ट्रक चालक भोली प्रसाद एवं खलासी सन्नी कुमार बाल बाल बच गए। ट्रक चालक ने बताया कि अचानक ट्रक अनियन्त्रित होने से यह हादसा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।