Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरTributes Paid on 53rd Martyrdom Anniversary of Mahavir Chakra Winner Shaheed Ramugrah Pandey

सेना के जवान के लिए पूरा देश एक परिवार

जखनियां, हिन्दुस्तान संवाद। महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय के 53वें शहादत दिवस

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 23 Nov 2024 11:44 PM
share Share

जखनियां, हिन्दुस्तान संवाद। महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय के 53वें शहादत दिवस पैतृक गांव ऐमाबंशी स्थित शहीद पार्क में मनाया गया। इस दौरान आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लेफ्टिनेंट आईपी मौर्य ने कहा कि जिस प्रकार सैनिक समूचे देश को एक परिवार मानते हुए उसकी रक्षा के अपने प्राणों की आहुति दे देता है।

श्रद्धांजलि सभा प्रारंभ होने से काफी समय पूर्व प्रात: काल गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी व बलिया सांसद सनातन पांडेय समर्थकों सहित शहीद पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया व परिजनों का हाल-चाल लिया। कार्यक्रम संयोजक श्रीराम जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए 1971 के युद्ध के विस्तृत घटना चक्र को प्रस्तुत किया। जिससे उपस्थित लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र राय ने शहादत को नमन करते हुए कहा कि सैनिक व शहीदों के परिवार के प्रति आदर का भाव ही सच्ची श्रद्धांजलि होती है। कार्यक्रम को व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने भी संबोधित किया। शहीद पार्क में पर काफी बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक व 1971 की लड़ाई में शहीद राम उग्रह पांडेय के साथ सहभाग किए सेना के जवान हवलदार दुर्गा यादव, कैप्टन रामप्यारे, राम अवतार, महेंद्र, शिव मुनीराम, राम सिंहासन, खरचू यादव का सम्मान किया गया। इस अवसर पर रामराज बनवास, अवधेश यति, प्रशांत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। लोकगीत कलाकार इंद्रसेन यादव ने शहीद रामउग्रह पाण्डेय की जीवनी लोकगीत के माध्यम से गाकर प्रस्तुत की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें