Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरTribute to Martyr Ramchandra Mishra on 53rd Death Anniversary in Revasda Village

भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए रामचंद्र मिश्र को दी श्रद्धांजलि

भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रेवसड़ा गांव में गुरुवार को 1971 के भारत

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 23 Nov 2024 11:26 PM
share Share

भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रेवसड़ा गांव में गुरुवार को 1971 के भारत पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिक रामचंद्र मिश्र की 53 वां शहादत दिवस पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. सानन्द सिंह ने कहा कि अगर देश सुरक्षित है। हम अपने घरों में शांतिपूर्वक रहते हैं, तो इसका श्रेय मातृभूमि की सेवा करने वाले हमारे वीर सैनिकों को जाता है। उन्होंने शहीद के प्रवेश द्वार बनाने 51 हजार नगद राशि दिया।

भाजपा नेता पियूष राय ने अपने तरफ से एक से दो दिन में द्वार बनाने की सामग्री अपने जिला पंचायत सदस्य सोनू राय को सौंपी। इस मौके पर कई अन्य क्षेत्र वासियों ने भी निर्माण में सहयोग दिया। पियूष राय ने कहा कि शहीद रामचन्द्र मिश्र की शहादत आने वाली नई नस्लों को मातृभूमि पर अपनी जान न्यौछावर करने को हमेशा ही प्रेरित करती रहेगी। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राय ने कहा कि अमर शहीद हमारी अमूल्य धरोहर है। इनकी कुर्बानी आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणाश्रोत बनी रहेगी। इस मौके पर सेना के आठ गार्ड के यूनिट अधिकारी अरविंद सिंह, हरिओम शर्मा एवं मनोज कुमार मिश्र ने सभा में पहुंचकर अमर शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किया एवं शहीद को सलामी दी। इस पर प्रवेश द्वार बनाने के लिए श्रद्धांजलि सभा को शहीद की पत्नी इंन्द़ावती देवी, रामाश्रय मिश्र, अमित सिंह, लक्ष्मण उपाध्याय, संन्दीप सिंह कुशवाहा, मदनमोहन सिंह रामबिशाल पांन्डेय, हरबंश राय, सुनील पांडेय, जयप्रकाश राय सोनू, गोविंद कुशवाहा, आरएल रावत ने आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अंत में कार्यक्रम के संयोजक रामाश्रय मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें