Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTribute to Mahendra Prasad Rai on 23rd Death Anniversary Community Remembers His Leadership Against Naxal Movement

शेरपुर के पूर्व प्रधान महेंद्र प्रसाद राय को दी श्रद्धांजलि

Ghazipur News - शहीदों के गांव शेरपुर के पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र प्रसाद राय की 23 वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके सरल व्यक्तित्व और नक्सल मूवमेंट के खिलाफ उनके योगदान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 16 Jan 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on

भांवरकोल। शहीदों के गांव शेरपुर के पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र प्रसाद राय की 23 वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व की विधिवत चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि नक्सल मूवमेंट को एक इलाके में रोक लगाने उसे पुरी खत्म करने में प्रमुख भूमिका निभाई। तीन दशक तक ग्राम प्रधान के रूप में उनका सरल व्यक्तित्व, कुशल नेतृत्व क्षमता एवं जिले की चौधराहट तथा सामाजिक योगदान के लिए वे हमेशा जनपदवासियों के दिलों में बसे रहेंगे। इसके साथ ही 24 घंटे का अनुष्ठान हरे राम, हरे कृष्ण संकीर्तन का समापन हुआ। इस मौके पर जयप्रकाश राय, प्रेम प्रकाश राय, पतरू राय, मुन्ना राय, विनोद राय, हरीश राय, मदन दूबे, बैजनाथ राय, कुंन्दन राय, जयशंकर राय, ओमप्रकाश राय सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें