Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTransformer Catches Fire in Jamaniya Electricity Department s Negligence Exposed

ट्रांसफार्मर में लगी आग, धू-धू कर जला

Ghazipur News - जमानियां में वन विभाग कार्यालय के सामने ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। आग लगने से ट्रांसफार्मर जल गया, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 8 May 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर में लगी आग, धू-धू कर जला

जमानियां। वन विभाग कार्यालय के सामने गुरुवार की दोपहर स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से धू धू कर जलने लगा। हालांकि इसकी सूचना बिजली अधिकारियों को देने के बाद भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा। जब तक लोग कुछ कर पाते ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने की जानकारी राहगीरों के साथ स्थानीय लोग ने विद्युत विभाग से संपर्क कर शिकायत की। इसके बाद भी विद्युत विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर को बचाने के लिए कोई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। अरविंद सिंह, नारायण दास चौरसिया, बृजेश कुमार जायसवाल आदि सहित लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर का जलना सीधे सीधे कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करता है।

आग पर काबू पाने के लिए विभाग को सूचना देने के बाद भी कर्मियों का नहीं पहुंचना घोर उदासीनता को दिखाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें