Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTrain Accident Claims Life of Rajasthan Man in Ghazipur

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

Ghazipur News - गाजीपुर में एक दुर्घटना में राजस्थान के अलवर निवासी 58 वर्षीय इशभ की मौत हो गई। वह कोलकाता से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, जब वह प्लेटफार्म पर उतरने के दौरान रन थ्रू ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 19 Feb 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

गाजीपुर (दिलदारनगर)। कोलकाता से दिल्ली को जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे राजस्थान के अलवर निवासी 58 वर्षीय इशभ की डाउन लाइन में रन थ्रू ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार की रात 9 बजे मौत हो गई। जीआरपी ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अधेड़ इशभ बिहार के जामताड़ा से पूर्वा एक्सप्रेस के एस 1 कोच में जमात के साथ दिल्ली जा रहे थे। इनके साथ रहे महमूद ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस दिलदार नगर प्लेटफार्म संख्या तीन पर रुकी तो इशभ कोच से उतरकर डाउन लाइन पास कर प्लेटफार्म एक पर जा रहे थे। इसी दौरान थ्रू ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से इनका दायां पैर कट गया और सिर में भी चोट लग गया था। सूचना पर आरपीएफ प्रभारी बाल गंगाधर व जीआरपी के जवान पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें