ट्रेन से कटकर युवक की गई जान
Ghazipur News - पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव निवासी 32 वर्षीय दीपक
पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव निवासी 32 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र रामाधार राम की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लठ्ठूडीह नेटूआबीर स्थान के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटे हुए व्यक्ति की लाश लोगों ने सोमवार की सुबह में देखा। लाश देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस ने लोगों से शव की शिनाख्त कराई। शिनाख्त में मृतक की पहचान ग्राम करकटपुर निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर पत्नी रीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।