Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Truck Collision on Purvanchal Expressway One Dead One Injured

दो ट्रकों के आमने सामने की टक्कर में चालक की मौत

Ghazipur News - भांवरकोल, हिंदुस्तान संवाद। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ग्राम सभ चांदपुर के समीप दो ट्रक

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 22 Dec 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on

भांवरकोल, हिंदुस्तान संवाद। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ग्राम सभ चांदपुर के समीप दो ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमें 45 वर्षीय ट्रक के चालक की मौत हो गयी और बगल में बैठा में 40 वर्षीय चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करने के लिए भेजा।

बता दें कि भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चांदपुर की समीप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक की टक्कर हो गयी। जिसमे 45 वर्षीय चालक अलियास अंसारी निवासी कोटवा मिश्र थाना वघोत जनपद देवरिया की मौत हो गई। जबकि गाड़ी में बैठा दूसरा 40 वर्षीय चालक सत्य प्रकाश राव निवासी कोयरपट्टी थाना वघोत गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरा ट्रक टक्कर मारकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजते हुए वाहन स्वामी को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे वाहन स्वामी अनिल कुमार सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए सीसी फुटेज के सहारे वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें