Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Road Accident Claims Life of Youth in Surat Before Sister s Wedding

सड़क हादसे में युवक की मौत

Ghazipur News - गाजीपुर के रामगढ़वा निवासी सतीश यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी बहन प्रियंका की शादी की तैयारी कर रहा था। 23 नवंबर को शादी थी, जबकि सतीश बाजार से लौटते समय किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 15 Nov 2024 02:15 PM
share Share
Follow Us on

गाजीपुर (खानपुर)। खानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़वा निवासी युवक की सूरत में हुए सड़क हादसे में गुरूवार की देर रात मौत हो गयी। परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। युवक के बहन की 23 नवंबर को शादी थी। बहन की शादी के लिए सामान की खरीदारी कर रहा था। बता दें कि रामगढ़वा गांव निवासी विजय बहादुर यादव का 21 वर्षीय पुत्र सतीश यादव गुजरात के सूरत में नौकरी करता था। सतीश की बहन प्रियंका की 23 नवंबर को शादी थी। जिसकी तैयारी घर में चल रही थी। बहन के शादी तैयारी में जुटा भाई बाजार में खरीदारी कर कमरे पर वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। चाचा सर्वेश यादव ने बताया कि 23 नवंबर को सतीश के छोटी बहन की शादी थी, तीन भाई बहनों में सतीश दूसरे नंबर पर था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें