Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Death of Married Woman in Kasimabad After Falling Down Stairs

संदिग्ध हालात में सीढ़ी से गिरकर विवाहिता की मौत

Ghazipur News - कासिमाबाद के इंदौर निवासी एक विवाहिता जलसा देवी की सीढ़ी से गिरकर चोटिल होने के बाद अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ना के कारण वह एक वर्ष पहले मायके आ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 16 Dec 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on

सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के इंदौर निवासी एक विवाहिता की सीढ़ी से गिरकर चोटिल होने के बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंदौर गांव निवासी झब्बू राजभर की 27 वर्षीय पत्नी जलसा देवी को परिजनों ने सोमवार की सुबह 4:00 बजे सीढीं के पास घायल अचेत अवस्था में देखा। इसके बाद मऊ अस्पताल ले जा रहे थे। परंतु रास्ते में ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उसे घर लेकर आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कासिमाबाद थाने ले आई। मृतका जलसा देवी के पिता रामसनेही राजभर निवासी मानिकपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ ने आरोप लगाया कि जलसा देवी का विवाह वर्ष 2017 को हुआ। लेकिन ससुराल वाले लगातार उसकी प्रताड़ना कर रहे थे। जिसके वजह से अपनी पांच साल की बेटी जिया को लेकर एक वर्ष पूर्व मायके चली आई। अभी 11 नवंबर को ही सुलह समझौते के बाद इंदौर ससुराल विदाई की गई थी। सीढियों से गिरकर दुर्घटना में मौत की सूचना मिली। इसके बाद मेरा पूरा परिवार सदमे में हो गया। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें