Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Death of Accident Victim in Kasimabad Legal Action Initiated

सड़क दुर्घटना में घायल की हुई मौत

Ghazipur News - कासिमाबाद में मऊ रोड पर यूनियन बैंक के पास सड़क दुर्घटना में घायल दर्शन राम की 15 अक्टूबर को मौत हो गई। उनके बेटे ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कासिमाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दर्शन राम 1...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 17 Oct 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

सिधागरघाट। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मऊ रोड स्थित यूनियन बैंक के पास 15 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल सुकहा गांव निवासी दर्शन राम की मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने बुधवार को कासिमाबाद थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सूकहां निवासी दर्शन राम एक अक्तूबर को कासिमाबाद स्थित यूनियन बैंक जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। बैंक पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया था। जहां से 9 अक्टूबर को डिस्चार्ज करने के बाद घर आ गए थे। लेकिन घर पर 15 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र वीरेंद्र कुमार भारती ने थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें