ठंड से युवक की मौत, मचा कोहराम
Ghazipur News - पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डेहमा निवासी 40 वर्षीय
पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डेहमा निवासी 40 वर्षीय युवक का ठंड लगने से शानिवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी। देर रात घर पर शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बता दें कि चन्द्र भूषण पुत्र रमाशंकर राम फेरी लगा कर कपड़ा बेचता था। शनिवार को कपड़ा की खरीददारी के लिए बाइक बक्सर थोक व्यापारी के यहां गया। जहां ठंड लगने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर थोक व्यापारी ने चंदन को जिला अस्पताल बक्सर में दाखिल भर्ती कराते हुए परिजनों को सूचना दे दिया। सूचना पर छोटा भाई कुंदन सहित परिजन बक्सर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान चन्दन की मौत हो गई। चंदन का शव लेकर परिजन घर पहुंचे। घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव देखकर पत्नी गंगोत्री दहाड़ मारकर रोने लगी। चंद्रभूषण के तीन बच्चे हैं, जिसमें बड़ी लडकी 18 वर्षीय निशा, 15 वर्षीय देवा और 12 वर्षीय सत्यम है। परिजनों के रोने से गांव सन्नाटा पसरा है। हर कोई परिजन को समझाने में जुटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।