Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरTragic Death of 22-Year-Old Sunil Chaudhary Due to Lightning Strike in Pipra

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पीपरा में रविवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 29 Sep 2024 11:21 PM
share Share

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पीपरा में रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 22 वर्षीय सुनिल चौधरी की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ‌ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है।

बता दें कि ग्राम सभा पीपरा निवासी सुनील चौधरी भोजन करने के बाद खेत की ओर से घूमने चला गया। खेत घूमकर लौट रहा था कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। मृतक के पिता संतोष चौधरी ने रोते हुए बताया कि दो पुत्र है। जिसमें अनिल और छोटा सुनिल था। कहा कि मेरा छोटा बेटा पढ़ने में भी होनहार था। जनपद के ही एक कालेज से पॉलिटेक्निक कर रहा था। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करता था। मृतक के मां सहित बहन खुशबू का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने कहा कि छोटे पुत्र से काफी उम्मीदें थी। लेकिन उपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी है। शव को पंचानामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें