बेकाबू बस की टक्कर से ऑटो सवार बालक पुल से गिरा नीचे, मौत
Ghazipur News - गाजीपुर , संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज पर रविवार को एक बेकाबू

गाजीपुर , संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज पर रविवार को एक बेकाबू बस ने दो ऑटो व एक बाइक में जबरदस्त टक्कर मारी। हादसे में एक ऑटो में सवार छोटे भाई की जहां पुल से नीचे गिरने की वजह से मौत हो गई वहीं बड़ा भाई गम्भीर रुप से घायल हो गया। अन्य लोगों को मामूली चोंटे आई। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ शव को कब्जे में ले लिया। बाद में पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अनुप कुमार वर्मा का पुत्र आरव वर्मा अपने छोटे भाई नौ वर्षीय अंश वर्मा के साथ ऑटो पर बैठकर रौजा ओवरब्रिज पर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान एक तेज गति से आ रही बस ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर के चलते ऑटो अपने आगे खड़ी दूसरी ऑटो से टकरा गया। दूसरे टोटो में सवार अंश वर्मा अनियंत्रित होकर ब्रिज के नीचे गिर गया। हादसे के बाद बस चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से और अधिक बिगड़ गया और बस ने एक बाइक में भी पीछे टक्कर मार दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुल से नीचे गिरे अंश वर्मा को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद नवाबगंज मुहल्ले में कोहराम मच गया। परिवार के लोग भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय ने बताया कि बस चालक हादसे के बाद फरार हो गया है। बस को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया कि चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलती है तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।