ब्रेकर पर बाइक से गिरी महिला की मौत
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भतीजे के साथ बाइक से घर लौट रही महिला सैदपुर

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भतीजे के साथ बाइक से घर लौट रही महिला सैदपुर थानाक्षेत्र के मुड़ियार के पास सड़क पर बने ब्रेकर पर बाइक से उछलकर नीचे गिर गई। घटना के बाद परिजन महिला को लेकर सैदपुर स्थित सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खानपुर निवासी 45 वर्षीय रीमा देवी पत्नी राजेश राम की दो बेटी और एक बेटा है। उसकी बड़ी बेटी अंजली के मौधियां स्थित ससुराल में तेरहवीं थी। उसी में रीमा शामिल होने के लिए गयी थी। वहां से अपने भतीजे विशाल के साथ बाइक पर बैठकर वापस घर लौट रही थी। अभी बाइक मुड़ियार गांव में पहुंची थी कि वहां निजी स्कूल के सामने ईंट लगाकर अवैध रूप से बने ब्रेकर पर बाइक उछल गयी और पीछे बैठी रीमा बाइक से ब्रेकर पर गिरी और उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट लग गयी। वो अचेत हो गई। परिजन व ग्रामीण उसे लेकर तत्काल सैदपुर सीएचसी आये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पति मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ब्रेकर इतना खतरनाक है कि इससे गुजरने वाले अनजान लोग आए दिन गिरकर घायल होते रहते हैं। इसको हटाया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।