सड़क हादसे में दरोगा की मौत
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के भितरी मोड़ स्थित कोल्ड स्टोरेज के
सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के भितरी मोड़ स्थित कोल्ड स्टोरेज के सामने रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दरोगा को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में बाइक से गिरे दारोगा के सिर में गम्भीर चोट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से क्षेत्र में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। काफी देर बाद वहा पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बता दे कि क्षेत्र के कटघरा स्थित चकराजू गांव निवासी 54 वर्षीय प्रहलाद राम पुत्र स्व. राजा राम यूपी पुलिस मे प्रमोटेड उपनिरीक्षक थे। वर्ष 1991 में बतौर कांस्टेबल भर्ती होने के बाद हेड कांस्टेबल हुए और अभी इसी साल वह विभागीय प्रमोशन पाकर उपनिरीक्षक बने थे। वह वर्तमान में प्रयागराज के कटरा थाने के सम्मन सेल में कार्यरत थे। सम्मन सेल में होने के चलते उनके पास के जनपद गाजीपुर बलिया, वाराणसी सहित चंदौली में डाक ले जाने का कार्य था। वह एक डाक ले आने के सिलसिले में ही यहा आए थे और डाक पहुंचाकर बाइक से ही रविवार की शाम करीब 4:00 बजे वापिस ड्यूटी पर जा रहे थे। अभी वह भितरी मोड़ स्थित कोल्ड स्टोरेज के सामने पहुंचे ही थे कि अचानक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ गये। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगने के साथ ही लहूलुहान हो गये। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सीएचसी सैदपुर लेकर गये। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। सैदपुर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर सपा के प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य खेदन सिंह यादव, बसपा नेता रमेश प्रजापति, जितेंद्र मानव, भाजपा के भाजयूँमो जिला मंत्री आशीष श्रीवास्तव आदि ने पहुंचकर परिजनों से संवेदना प्रकट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।