Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Accident in Nandganj Biker Dies After Pickup Driver Opens Door

पिकअप के धक्के से बाइक सवार की मौत

Ghazipur News - मनिहारी के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। पिकअप चालक ने बाइक सवार युवक के सामने अचानक दरवाजा खोला, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक 36 वर्षीय अशोक कुमार था, जो हेलमेट नहीं पहने था। पिकअप चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 12 Nov 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। नंदगंज थाना क्षेत्र भोवापुर (बुजुर्गा) गांव के पास मंगलवार की दोपहर में पिकअप के चालक ने अचानक से दरवाजा खोल दिया। इस कारण बाइक सवार युवक चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में फिरोजपुर गांव निवासी 36 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र स्व.मन्नू राम घर से गौसपुर बुजुर्गा बाजार के तरफ बाइक से जा रहा था। वह भोवापुर गांव के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी के चालक ने गुटखा थूकने के लिए अचानक गेट खोल दिया। गेट मोटरसाइकिल चालक के सिर में जा लगा और वह सड़क पर गिर पड़े। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक हेलमेट नहीं लगाया था। लोगों का कहना था कि अगर हेलमेट लगाए होते तो शायद जान बच गई होती। पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पिकअप में गाय लदी हुई थी। जिसे नन्दगंज पुलिस पिकअप सहित गाय को थाने ले गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का एक बेटा आशुतोष 12 वर्ष व एक बेटी अनामिका 14 वर्ष समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें