Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Accident During Kumbh Snan Youth Killed and Several Injured

श्रद्धालुओं की स्कार्पियो की चपेट में आने से युवक की मौत

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसंडी चट्टी पर रविवार को महाकुम्भ स्नान

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 24 Feb 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
श्रद्धालुओं की स्कार्पियो की चपेट में आने से युवक की मौत

गाजीपुर, संवाददाता। नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसंडी चट्टी पर रविवार को महाकुम्भ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक स्कार्पियो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पास ही मौजूद एक पेड़ से टकरा गई। वाहन में कुल नौ लोग सवार थे। जिसमें से पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में मृत युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्राम सभा सुसंडी निवासी 18 वर्षीय संदीप पुत्र रामप्रताप रविवार की सुबह करीब सवा छह बजे अपनी चट्टी पर खड़ा था। इस दौरान तेज रफ्तार आ रही स्कार्पियो की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से बिगड़ गया और गाड़ी चक्कर काटते हुए सड़क के किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में गाड़ी में सवार राधा देवी पत्नी सुरेश चंद, सुचित्रा देवी पत्नी स्व. गौतम प्रसाद, सोनी कुमारी पत्नी अमित सिंह , मंजू वर्मा पत्नी सुभाष चंद्र, आशिद सिन्हा पुत्र गौतम निवासी पटना बिहार घायल हो गये। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये। परिवार के लोग शव से लिपटकर विलाप करने लगे। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें