Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरTragic Accident Claims Life of Forest Guard Jay Prakash Yadav in Uttar Pradesh

वन रक्षक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

रेवतीपुर के अडरिया गांव में वन रक्षक जय प्रकाश यादव का शव बुधवार रात गांव पहुंचा। 54 वर्षीय यादव ड्यूटी के बाद बाइक से लौटते समय तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर में घायल हुए थे। जिला अस्पताल में भर्ती कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 17 Oct 2024 06:13 PM
share Share

रेवतीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के अडरिया गांव निवासी वन रक्षक पद पर तैनात 54 वर्षीय जय प्रकाश यादव का शव गांव में पहुंचते ही बुधवार की देर रात को कोहराम मच गया। बडे़ पुत्र अमित यादव ने बताया कि पिता पांच अप्रैल 2003 को वन रक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। वह वर्तमान समय में चंदौली जनपद के चंद्रप्रभा रेंज के शिकारगंज भोका बीट में तैनात थे। बुधवार की देर शाम को ड्यूटी समाप्ति के बाद चकियां स्थित आवास पर बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन के जोरदार टक्कर मार दी। घायल हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। देर रात्रि को पार्थिव शरीर गांव लाया गया। अमित ने बताया कि वह दो भाई है,जिसमें वह बडा जबकि रोहित छोटा है। दोनों अभी पढ़ते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें