Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Accident 24-Year-Old Golu Yadav Dies After Being Hit by Freight Train in Khanpur

युवक की ट्रेन से कट कर मौत

Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के औड़िहार जौनपुर रेलमार्ग पर फरिदहा गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 30 Dec 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के औड़िहार जौनपुर रेलमार्ग पर फरिदहा गांव के पास सोमवार की सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से तरछा गांव निवासी 24 वर्षीय विशाल उर्फ गोलू यादव पुत्र हवलदार यादव की मौत हो गई। रेलवे स्टेशन से मेमो भेजकर स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विशाल यादव सोमवार की सुबह अपने घर से चार किलोमीटर की दूरी पर टहलते हुए फरिदहा हॉल्ट के पटरी पर पहुंच गया था। इसी दौरान मालगाड़ी ट्रेन आ गई जिससे चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक तीन बहन, दो भाई में सबसे छोटा था और अविवाहित था। घटना के बाद मां राधिका देवी व परिवार के सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। राधिका देवी अचानक बेटे के मरने की सूचना पर बदहवास हो गई। विशाल घर पर रहकर परिवार के साथ खेती करता था। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया विशाल की मानसिक स्थिति खराब थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें