अतिक्रमण से लग रहा जाम, लोग परेशान
Ghazipur News - जमानियां में स्टेशन मुख्य सड़क मार्ग पर अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इससे वाहन और लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं। फुटपाथों पर भी अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है, जिससे...

जमानियां। कस्बा के स्टेशन मुख्य सड़क मार्ग पर हुए अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम की समस्या लोग जूझते रहते हैं। इससे वाहन सहित लोग उमस और गर्मी से परेशान रहे। स्टेशन बाजार की सड़क सहित पैदल यात्रियों के लिए बने फुटपाथ पर भी अतिक्रमणकारियों का ही कब्जा हो गया है। इस कारण सड़क सकरी हो गई है। जाम लगने के कारण रेल यात्री सहित पैदल यात्री भी फंसते हैं। वहीं स्कूल से घर लौट रहा बच्चें जाम में फंसकर बिलबिला जाते है। इसके साथ ही चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे लोगों की हालत पतली हो जाती है। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।