Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTractor Collision Breaks Electric Pole in Nandganj Market No Power Disruption

ट्रैक्टर ट्राली के टक्कर से बिजली का खंभा टूटा

Ghazipur News - नंदगंज के मुख्य बाजार में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली से बिजली का खंभा टूट गया। संयोग से उस समय कोई भी खंभे की चपेट में नहीं आया। घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने नए खंभे की मांग की है। हालाँकि, बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 30 Nov 2024 08:19 PM
share Share
Follow Us on

नंदगंज। मुख्य बाजार के पारस गली में मोहल्ले में मिट्टी खनन कर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया। हालांकि इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई क्योंकि उस पर 4 माह बाद भी एबीसी केबल नहीं खींचा गया है। वहीं खंभा गिरने से मकान मालिक बाल बाल बचा। संयोग ही था कि सबसे व्यस्त गली में उस समय खंभे की चपेट में कोई नहीं आया। शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर चालक मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर बरहपुर कुटिया की तरफ से पारस गली में जा रहा था, जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली पत्रकार पथ मोड़ के निकट पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्राली अनियंत्रित होकर किनारे पर खड़े विद्युत खंभे से टकरायी, जिससे खंभा तीन टुकड़ों में बंट गया। शोर सुनकर पास के मकान से लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि लवकुश गुप्ता के दरवाजे पर खंभा गिरा पड़ा है। मोहल्ले के लोगों ने विद्युत अधिकारियों से नया खंभा लगवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें