Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTiranga Bike Rally Organized by Ghazipur Police on Independence Day Eve
एसपी की अगुवाई में निकाली बाइक तिरंगा यात्रा
Ghazipur News - गाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में यह रैली पुलिस कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए पुलिस लाइन गाजीपुर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 14 Aug 2024 11:39 PM
गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हर-घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय से तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। यह रैली पुलिस कार्यालय से शुरू होकर मिश्र बाजार, विश्वेवरगंज, लंका चौराहा, सिंचाई विभाग चौराहा, पीजी कालेज होते हुए पुलिस लाइन गाजीपुर जाकर समाप्त हुई। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मृति स्थल पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। तिरंगा यात्रा में एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।