फर्जी साधु बनकर भीख मांगने वाले तीन गिरफ्तार
Ghazipur News - गाजीपुर के कासिमाबाद बाजार में तीन लोग जोगी वेश में भिक्षा मांगते समय ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और तीनों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए लोग मुस्लिम समुदाय के हैं और...
गाजीपुर (सिधागरघाट), हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद बाजार में शुक्रवार को जोगी वेश के छद्दम रूप में भिक्षा मांगते समय ग्रामीणों ने आशंका के आधार पर तीन लोगों को पुलिस हिरासत में सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेते हुए गहनता से जांच पड़ताल की। तीनों युवक मुस्लिम समुदाय के निकले जिसके बाद केस दर्ज कर चालान कर दिया गया। कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकहां बाजार में तीन जोगी साधुओं को फेरी करते हुए ग्रामीणों ने देखा। उनके बीच हुई बातचीत के आधार पर लोगों को गैर धर्म से संबंधित होने का शंका हुआ तो उनकी रेकी करना शुरू कर दिए। थोड़ी देर में ही लोग आश्वस्त हो गए की छद्म रूप के योगी का भेष में भिक्षा मांग रहे तीनों साधु मुस्लिम समुदाय के हैं। इस संदर्भ में तुरंत लोगों ने कासिमाबाद पुलिस को सूचित किया। तथा मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। ग्रामीण ने तुरंत पुलिस को मौके पर बुलाया तथा तीनों को पुलिस के हवाले सौंप कर दिया। कासिमाबाद सुकहां निवासी एक भाजपा नेता ने तीनों साधुओं के खिलाफ कासिमाबाद थाने में छद्दम रूप बनाकर साजिश करने का लिखित तहरीर दी।
कासिमाबाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों लोगों का नाम सोहराब खान, शहजाद खान और नियाद है। सभी लोग मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अतरसांवा गांव के निवासी हैं। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने बताया कि पिछले कई कई पीढ़ियों से हम लोग जोगी बनकर भिक्षा मांगने का कार्य करते आ रहे हैं। इसमें हम लोग किसी प्रकार का साजिश नहीं किये है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोहरीघाट कोतवाली से संपर्क कर इन सब के पारिवारिक पृष्ठभूमि की गहनता से जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।