Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरThree-Day Training for Master Trainers on Out-of-School Children Concludes in Saidpur

मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में 85 शिक्षकों को मिला प्रमाणपत्र

सैदपुर में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में उपशिक्षा निदेशक हेमंत राव के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संपन्न हुआ। 85 शिक्षकों को गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और पर्यावरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 27 Oct 2024 12:00 AM
share Share

सैदपुर। नगर स्थित शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शनिवार को उपशिक्षा निदेशक हेमंत राव के मार्गदर्शन में जिलास्तरीय आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण के लिए तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिले भर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल लगभग 85 शिक्षकों गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और पर्यावरण विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद सभी प्रतिभागी शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स के हाथों प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही सभी मास्टर ट्रेनर्स को भी प्रमाण-पत्र वितरित किया किया गया। इस प्रशिक्षण में डायट प्रवक्ताओं ने मास्टर ट्रेनर के रूप में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) आदि के माध्यम से बखूबी और कुशल प्रशिक्षण प्रदान किया। जिनमें शिव कुमार पांडेय, डॉ. मन्ज़र कमाल, डॉ. अर्चना सिंह, राजवंत सिंह, आलोक तिवारी, राकेश यादव, बृजेश कुमार और नवल गुप्ता शामिल रहे। प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षकों ने बहुत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ. सर्वेश राय के अलावा जिले भर से भाग लेने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें