सावन के चौथे सोमवार को जलाभिषेक करने को बाबा धाम रवाना हुए कावरिए
गाजीपुर (दिलदारनगर)। सावन में बैजनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए
गाजीपुर (दिलदारनगर)। सावन में बैजनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए हजारों कांवरियों का दल रविवार के दिन हरहर महादेव का जयकारे के साथ जलाभिषेख करने के लिए ब्रम्हपुत्र मेल में सवार होकर बिहार के बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। कावरियों से पूरा दिलदारनगर स्टेशन पट गया था। श्रद्धालुओं के ढोल नगाड़े ,डीजे की धुन पर जमकर थिरकने से माहौल शिवमय हो गया। सड़कों पर गेरूआ वस्त्र धारण किए कांवरिए बोल बम का जयघोष करते हाथ में झंडा व कंधे पर कांवड़ लेकर यात्रा पर आगे बढ़ते रहे । कांवरियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते रेलवे सुरक्षा बल तथा जीआरपी के जवान स्टेशन पर भ्रमण करते हुए लाउड हेलर से अनाउंस कर कांवरियो को सावधानी पूर्वक ट्रेनों में चढ़ा रहे थे। इसके अलावा ट्रेन में यात्रा के दौरान किसी का दिए हुए किसी प्रकार खाने पीने के सामान लेने से मना कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।