तीन दुकानों के सामान की चोरी
Ghazipur News - करिमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली कला चट्टी पर चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर नगदी और सामान चुरा लिया। रविवार सुबह दुकानदारों ने ताले टूटे पाए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस जांच में जुटी हुई...
पतार। थाना क्षेत्र करीमुद्दीनपुर के भरौली कला चट्टी पर चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर उसमें से नगदी समेत रखे गये सामान की ले उड़े। रविवार की सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो टूटा ताला देखकर हैरान हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। बता दें कि भरौली कला चट्टी स्थित संजय कुमार यादव की परचून की दुकान से नकदी व कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, रमेश राम की पान की गुमटी से नगदी व कुछ समान व ओमप्रकाश रावत की दुकान नगदी व सामान की चोरी हो गयी। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चोरी की जानकारी हुई है। घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।