Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsThieves Break into School in Nurspur Steal Over 1 Lakh Worth of Goods

प्राथमिक विद्यालय ताला तोड़कर चोरी

Ghazipur News - नगसर के नूरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने ताला तोड़कर भीषण चोरी की। चोरों ने 50 से अधिक एमडीएम के वर्तन, कई कुंतल खाद्यान्न और अभिलेख चुरा लिए। शिक्षकों ने सुबह घटना की जानकारी पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 18 Jan 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on

नगसर, हिन्दुस्तान संवाद। नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के कई कमरों का दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया। करीब एक लाख से अधिक के एमडीएम के 50 से अधिक वर्तन, कई कुंतल खाद्यान्न,आफिस में रखे अभिलेख चोरों ने पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर शिक्षक विद्यालय पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। प्रधानाध्यापक इंद्र मोहन ने विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही थाने पर तहरीर दी। ग्रामीणों के मुताबिक नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक हर रोज बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र के ही एक गांव से प्रधानमंत्री सोलर पम्प की 50 हजार की तीन प्लेटों को चोरों ने चुरा लिया था। जिसका पुलिस कई दिनों बाद भी पता नहीं लगा सकी है। इसके पहले भी बदमाश एक शराब सेल्समैन से लूट और एक युवक से बाइक छिनैती आदि की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें