तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरी
Ghazipur News - सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बड़ौरा चट्टी पर गुरुवार की रात
सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बड़ौरा चट्टी पर गुरुवार की रात चोरों ने आभूषण की दुकान सहित तीन दुकानों का ताला तोड़कर नगदी, सहित सामान चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी होने पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
बड़ौदा चट्टी पर विशाल वर्मा की मां आभूषण कला केंद्र सर्राफ नाम से दुकान है। जहां पर चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे सेफ का लॉक तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। चोरों ने सीसीटीवी कैमरा सहित हार्ड डिस्क तोड़कर लेते गए। इसके बाद चोर बगल में मुकेश यादव निवासी सिदउत की बीज की दुकान का दरवाजा तोड़कर सात हजार रुपये चोरी कर लिए। फिर बड़ौदा निवासी स्वामीनाथ शर्मा की हार्डवेयर की दुकान से ताला तोड़कर अंदर रखे 1500 नगद चुरा लिए। शुक्रवार की सुबह जब जानकारी हुई तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार कासिमाबाद थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।