भितरी बाजार में चोरों ने दस दुकानों का ताला तोड़ा
Ghazipur News - देवकली (गाजीपुर) में भितरी बाजार में चोरों ने गुरुवार रात 10 दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। सुबह जब दुकानदार पहुंचे, तो ताले टूटे मिले। हालांकि, किसी को भारी नुकसान नहीं हुआ।...
देवकली (गाजीपुर)। सैदपुर थाना क्षेत्र के भितरी बाजार में पुलिस चौकी से कुछ दूर चोरों ने गुरुवार की रात्री में 10 दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। चोरी की जानकारी सुबह हुई। जब लोग दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। चोरों ने राजेन्द्र चॊरसिया,रवि प्रसाद,बिल्लू यादव ,कन्हॆया यादव,सोनी टेलर,अशोक पान,पंकज पान,भनटू मोदनवाल आदि दुकानों का ताला तोङा। यह संयोग था 8-10 दुकानों का ताला तोङे जाने के बावजूद किसी का भारी नुकसान नहीं हुआ। चोर की तस्वीर पास के सीसी कैमरे में कैद हो गयी है जिसकी तलाश भितरी पुलिस करने में जुट गयी है। चोरी की घटना को लेकर पूरे बाजार मे दहशत ब्याप्त हॆ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।