टावर पर लगे दस सोलर पैनल खोल ले गए चोर
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ककरहीं गांव में इंडस कंपनी द्वारा लगाए
सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ककरहीं गांव में इंडस कंपनी द्वारा लगाए गए एयरटेल नेटवर्क के टावर का 10 सोलर पैनल मंगलवार की रात चोर खोलकर लेते गए। सुबह चोरी का पता चलने पर टावर की सिक्योरिटी कंपनी ने कोतवाली में चोरी की सूचना दी।
एयरटेल के इस टावर पर एक सप्ताह पहले बैट्री चार्ज करने वाली माड्यूल चोरी हुई थी। जिसकी कोतवाली में सूचना नहीं दी गई थी। जिसके बाद मनबढ़ चोरों ने बीते रात टावर पर लगे 10 सोलर पैनल जिसकी कीमत करीब ढ़ाई लाख रुपये है, चोरी कर ली। सुबह टावर के टेक्नीशियन पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों के साथ ही सिक्योरिटी कंपनी को सूचना दी। प्रभारी निरिक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है। छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।