ज्वलनशील पदार्थ से हमला करने वाले को भेजा जेल
Ghazipur News - थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा में चुनावी रंजिश को लेकर महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने और मारपीट करने के आरोपित पीयूष सोनी पुत्र शंभू वर्मा को...
कासिमाबाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा में चुनावी रंजिश को लेकर महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने और मारपीट करने के आरोपित पीयूष सोनी पुत्र शंभू वर्मा को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसे 323, 324, 504, 506 आईपीसी एक्ट के अतिरिक्त एससी एसटी की धारा में निरुद्ध किया गया है। मालूम हो कि 29 अप्रैल को चुनाव के दिन संगीता पत्नी सरोज पासी निवासी सोनवर्षा थाना कासिमाबाद ने आरोप लगाया था कि पीयूष सोनी और मनीष सोनी पुत्र गणशंभू वर्मा ने चुनावी रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट की और उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था। इसमें वह और उसका पुत्र मोनू पासी भी घायल हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।