ग्राम प्रधान की शिकायत की जांच के लिए गांव पहुंचे जांच अधिकारी
मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक के तेजपुरा गांव के डीएम से ग्रामीणों की शिकायत
मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक के तेजपुरा गांव के डीएम से ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को जांच करने पहुंची तीन सदस्यीय जांच समिति भौतिक सत्यापन किया। ग्राम प्रधान द्वारा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ईट के खड्डज्जे को उखाड़ कर अपने निजी उपयोग में लगाने का आरोप ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप किया था। शिकायत की जांच के बाद गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने आरोपों की जांच के लिए भौतिक सत्यापन के क्रम में तेजपुरा में खुली बैठक के माध्यम से पक्ष व विपक्ष के लोगों बयान दर्ज किया। इस संबंध में मुख्य जांच अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि शिकायतों का जांच किया गया है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। इस अवसर पर मरदह विकास खण्ड के कर्मचारियों सहित काफी तादात में ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।