विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने किया घेराव
गाजीपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव किया। शिक्षकों ने अधिकारियों पर उनकी समस्याओं को अनसुना करने का आरोप लगाया। 148 शिक्षकों...
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि अधिकारी शिक्षकों की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है। समस्याओं में 148 शिक्षकों के अवशेष प्रोन्नत, पदो पर चयन वेतन-मान व अन्य कार्यों के लिए अधिकारियों के सह पर शिक्षकों से धन वसूली की जा रही है। एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी से मिलकर इस समस्याओं के लिए पत्रक दिया गया। मौके पर शिव कुमार सिंह, नाराणय उपाध्याय, सौरभ कुमार पांडेय, राणाप्रताप सिंह, प्रकाश चंद्र दुबे, अमित कुमार राय, रतनेश कुमार राय, शैलेंद्र सिंह, मनोज कुमार विश्वकर्मा, अखिलानंद पांडेय, डा. रियाज खां, विवेकानंद सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।