Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSwearing-in Ceremony of Newly Elected Civil Bar Association Officials in Muhammadabad

जिला जज ने दिलाई सिविल बार के नये पदाधिकारियों को शपथ

Ghazipur News - मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल बार एसोसिएशन वर्ष 2025 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 16 Jan 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on

मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल बार एसोसिएशन वर्ष 2025 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह दीवानी न्यायालय परिषद में बुधवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडे ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी जिसमे अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, सचिव देवानंद भारती, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, सह सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष जयशंकर सिंह यादव और कनिष्ठ सचिव ब्रजेश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जिला जज ने कहा कि बार एवं बेंच की गरिमा बनाए रखें। कोर्ट परिसर में कर्मचारियों की कमी को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने तहसील तक जाने वाले रास्ते को भी प्रशासन से कहकर ठीक करने का आश्वासन दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कहा कि अधिवक्ता हितों के लिए लड़ेंगे। इस अवसर पर सिविल जज जूनियर डिवीजन हरेंद्र सिंह, मोहम्मद फरहान व अभिषेक सिंह उपस्थित रहे। वरिष्ठ समाज सेविका मीरा राय अधिवक्ता रीता यादव एवं श्याम पांडे ने अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण का स्वागत किया। वक्ताओं में पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सच्चिदानंद राय, दयाशंकर दुबे, आलोक राय, केएन राय, सोनू राय, पप्पू यादव, सुभाष यादव, शिवकुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें