गांव के मजबूत होने पर ही राष्ट्रीय होगा मजबूत
Ghazipur News - देवकली (गाजीपुर) में स्वामित्व कार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिला महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि गांवों के समृद्ध होने से राष्ट्र मजबूत होगा। इस कार्यक्रम में स्वामित्व कार्ड वितरण को एक...
देवकली( गाजीपुर) ब्लाक मुख्यालय परिसर देवकली मे स्वामित्व कार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह ने कहा जब तक गांव समृध्दशाली नही होगा तब तक राष्ट्र मजबूत नही होगा,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के नेतृत्व मे निरन्तर आगे बढ रहा हॆ। घरॊनी स्वामित्व कार्ड वितरण एक क्रांतिकारी कदम हॆ लोगो को जहां एक तरफ मालिकाना हक मिलेगा वही दूसरी तरफ इस पर लोन भी मिल सकता हॆ।नायब तहसीलदार बिश्राम यादव ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं तथा धरॊनी वितरण पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा आरम्भ मे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण सुनाया गया साथ ही साथ धरॊनी वितरित कर स्वच्छता की सपथ दिलाई गयी। समारोह मे पूर्व विधायक शिवपूजन राम,जिला पंचायत सदस्य अभय प्रकाश सिंह,मण्डल अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, अच्छेलाल गुप्ता,प्रवीण त्रिपाठी,कमलेश पाण्डेय,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,तेरसू यादव,मनोज चॊबे,सूर्यदेव राय,गुरुप्रसाद गुप्ता,राजेश जायसवाल आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे। अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी जमालूदीन अली तथा संचालन आशुतोष सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।