Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरSwachh Bharat Mission Faces Challenges in Khanpur Waste Management Issues Persist

कूड़ा घर तो है मगर ले जाने को रास्ता ही नहीं

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छ भारत मिशन के तहत मॉडल गांव में लाखों रुपये

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 4 Nov 2024 11:52 PM
share Share

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छ भारत मिशन के तहत मॉडल गांव में लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं। किसी तरह संसाधन तो अपने हिसाब से बनवा लिए। कूड़ा उठाने के लिए रिक्शा के साथ ही अन्य उपकरण भी ले लिए लेकिन कूड़ा नहीं उठ रहा है। क्योंकि कूड़ा घर जाने के लिए सड़क ही नहीं हैं और कूड़ा घर बनकर तैयार हो गया।

सैदपुर में जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्वच्छ भारत अभियान गांव में पलीता लग रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत मॉडल गांव नायकड़ीह ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण केंद्र बने है, लेकिन अभी तक निस्तारण के लिए कूड़ा घर तक जाने का रास्ता ही नहीं है। वहीं अन्य ग्राम पंचायतों में कूड़ा निस्तारण यंत्र की व्यवस्था नहीं हुई हैं। जिससे गांवों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बजबजाती हुई नाली व लगे कूड़े के ढेर संक्रमित बीमारियों को दावत दे रहे हैं। इस संबंध में सैदपुर के खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा कि धान की फसल होने के वजह से सड़क नहीं बन पा रहा हैं। फसल कटते ही सड़क निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें