Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSuspicious Death of Woman and Child in Karimuddinpur Police Investigates Family Members

सीओ ने करकटपुर पहुंचकर की जांच

Ghazipur News - करीमुद्दीनपुर के करकटपुर गांव में एक विवाहिता सलिता और उसके दो साल के बेटे रिषभ का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने पति, सास, ससुर और देवर को हिरासत में लिया है। सलिता के पिता की तहरीर पर कई धाराओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 19 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
सीओ ने करकटपुर पहुंचकर की जांच

पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव में विवाहिता और उसके पुत्र संग घर के अंदर फंदे पर लटके मिले शव के मामले में मंगलवार को सीओ कासिमाबाद अनिल तिवारी जांच करने पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से बातचीत की और घटना के संबंध में जानकारी ली। उधर पुलिस मामले में केस दर्ज कर पति, सास, ससुर और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि सोमवार को करकटपुर गांव निवासी राहुल गोड़ की पत्नी सलिता और उसके दो साल के बेटे रिषभ का शव फंदे से लटकता मिला था। मामले में सलिता के पिता नंदलाल प्रसाद की तहरीर पर राहुल, सास सुंदरी देवी, ससुर विजय गौड़ व देवर गोलू प्रसाद के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है। उधर घटना की जानकारी होने के बाद राहुल की विवाहित बहन कंचन मायका पहुंची तो उसने देखा कि घर पर ताला बंद है और सब लोग पुलिस हिरासत में जा चुके हैं। इसके बाद वह पड़ोस के लोगों से मिलने के बाद ससुराल के लिए वापस लौट गई। उसने बताया कि राहुल की पत्नी परिवार के साथ करकटपुर नहीं रहना चाहती थी। वह मायके में रहकर ब्यूटी पार्लर तथा सिलाई का काम करना चाहती थी। सीओ कासिमाबाद ने बताया कि मौका मुआयना कर जांच किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें