Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSuspicious Death of Middle School Employee Found Near Bahriyabad Underpass in Saidpur

मीडिल स्कूल के कर्मी का मिला शव

Ghazipur News - सैदपुर के बहरियाबाद अंडरपास के पास एक मीडिल स्कूल के चौथे श्रेणी कर्मचारी का शव संदिग्ध हालत में मिला। शव पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, और पुलिस को संदेह है कि किसी वाहन के झटके से उसकी मौत हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 23 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
मीडिल स्कूल के कर्मी का मिला शव

सैदपुर। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के बहरियाबाद अंडरपास के करीब शनिवार की देर रात करीब साढ़े सात बजे एक मीडिल स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मी की शव संदिग्ध हालत में मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही सीओ सैदपुर समेत कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस शव को लेकर सीएचसी पर पर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान शरीर पर एक भी चोट के निशान नहीं पाये गये। सम्भवना जताई गई किसी किसी वाहन द्वारा झटका लगने से उसकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस ने रात में ही शव को मर्चरी हाउस भेजवा दिया। बता दें कि सैदपुर कस्बे के वार्ड नम्बर चार रौजा द्वार निवासी 35 वर्षीया धर्मप्रसाद विक्रम क्षेत्र के भटौला गांव में स्थित मीडिल स्कूल में वर्ष 2015 में मृतक आश्रित पर चतुर्थ श्रेणी की नौकरी पाया था। शनिवार की शाम करीब तीन बजे वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद सैदपुर सिविल न्यायालय में वरासत प्रमाण पत्र लेने के लिए आया था। वह कोर्ट गया था की नहीं और वह अंडरपास के करीब कैसे पहुंचा इस बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा है। हालांकि वह मृत अवस्था में सड़क के किनारे पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस भी इस घटना के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता पा रही है। कोतवाल योगेन्द्र सिंह ने बताया कि रात में ही शव को मर्चरी हाउस भेज दिया गया था। रविवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की असली वजह के बारे में जानकारी हासिल हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें