Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSuspicious Death of Head Constable s Second Wife Sparks Investigation in Saidpur

संदिग्ध परिस्थिति में सिपाही की पत्नी की मौत

Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के रईसपुर गांव निवासी और वर्तमान में सोनभद्र के

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 18 March 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थिति में सिपाही की पत्नी की मौत

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के रईसपुर गांव निवासी और वर्तमान में सोनभद्र के क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय में नियुक्त हेड कांस्टेबल की दूसरी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय कोतवाली में मृतका के पिता ने हेड कांस्टेबल समेत तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वाराणसी के भेलूपुर थाना के जक्खा, बजरडीहा निवासी वीरेंद्र यादव ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उनकी बेटी 36 वर्षीय सुनीता यादव के पहले पति की मौत हो चुकी थी और उसकी एक बेटी भी है। पति की मौत के बाद सुनीता की दूसरी शादी अप्रैल 2020 में सैदपुर थाना क्षेत्र के रईसपुर निवासी अरविंद यादव पुत्र रामशरण के साथ कैथी के मार्कण्डेय महादेव मंदिर में हुई। अरविंद उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल सोनभद्र में तैनात है और इन दिनों छुट्टी पर घर आया था। उन्होंने बताया की उसके पहली पत्नी की मौत हो गयी थी। जिसके बाद उसने सुनीता से दूसरी शादी की थी। अरविंद की पहली पत्नी से दो पुत्र हैं। सुनीता के पिता वीरेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के एक साल तक तो सब ठीक रहा लेकिन इसके बाद अरविंद सुनीता की बेटी को लेकर झगड़ा करने लगा। आरोप लगाया कि सुनीता की सगी बेटी ना होने के चलते ससुराल में उसके पति सहित उसकी सास व देवर सुनीता की आठ साल की बेटी से जलन रखते थे और उसे और उसकी मां को मारते पीटते थे। ये देखकर सुनीता ने अपनी बेटी को अपने मायके भेज दिया। इसके बावजूद ससुरालियों के व्यवहार में बदलाव नहीं आया और मारपीट करते रहे। इस बात की सूचना सुनीता ने अपने मायके में भी दी। समझाने के बावजूद वो नहीं माने। इस बीच उसके पति ने फोन कर सूचना दिया कि सुनीता की मौत हो गयी है। पूछने पर और कुछ भी नहीं बताया। बेटी के मौत की जानकारी होन पर पिता ने फौरन डायल 112 पर फोन किया और मौके पर पहुंचे तो सुनीता की लाश सड़क पर पड़ी थी। उसके गले पर काला निशान व शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे। जिससे लग रहा था कि उसे पीटा गया है। ससुरालियों का कहना था कि उसने फांसी लगाई थी। जबकि मौके पर दिखा कि जिस पंखे से फांसी लगाई थी, वो काफी ज्यादा ऊंचा था। इधर सूचना के बाद मौके पर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत सास व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें